शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

Estimated read time 1 min read

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
—————————————
विकास क्षेत्र बछरावां की शिक्षकों को आए दिन अपमानित करने वाले महिला विरोधी, दलित विरोधी खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शीघ्र करेगा बड़ा आन्दोलन।

रायबरेली- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां के कार्यालयी भ्रष्टाचार व असंवैधानिक कृत्यों की जांच तथा विभागीय कार्रवाई किए जाने से संबंधित ज्ञापन पत्र दिया।


वरुण कुमार मिश्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी बछरावां का शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रति अमर्यादित व्यवहार,उत्पीड़न व शोषण तथा कृपापात्र शिक्षकों का विद्यालय अवधि में बी०ई०ओ० कार्यालय/ बी०आर०सी० पर उपस्थिति रहकर विभागीय कार्य करने व कार्यालयी भ्रष्टाचार से शिक्षकों का शोषण आदि प्रमुख बिंदु है।
श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वरुण कुमार मिश्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी बछरावां व उनके हितसाधक कृपापात्रों द्वारा शिक्षक/शिक्षिकाओं का उत्पीड़न, शोषण, अंसवैधानिक कृत्यों व अमर्यादित भाषा शैली से मुक्ति दिलाने ,मान सम्मान का संरक्षण प्रदान करने,वेद प्रकाश शुक्ल व उनके दो साथियों को बी०आर०सी०/ बी०ई०ओ० कार्यालय में वेतन बनाने, सेवा पंजिकाओं के अभिलेखीकरण/ रखरखाव आदि विभागीय कार्यों से दूर रखने, खण्ड शिक्षा अधिकारी बछरावां द्वारा श्रीमती मालती देवी स० अ० प्रा० वि० बगाही को अनाधिकृत रूप से दी गयी प्रतिकूल प्रविष्टि को समाप्त करने,श्रीमती रेनू सिंह का अवशेष वेतन भुगतान आदेश सहित उपरोक्त समस्त समस्याओं के निस्तारण हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी बछरावां के कार्यालय में व्याप्त कार्यालयी भ्रष्टाचार व शिक्षकों के उत्पीड़न ,शोषण के विरूद्ध कठोर कार्यवाही न किये जाने पर संगठन धरना प्रदर्शन सहित समस्त विकल्पों पर कार्य करेगा। जिससे विकास क्षेत्र बछरावां के शिक्षक/शिक्षिकाएं भय रहित वातावरण में सुरक्षित व संरक्षित भाव से कार्य कर सकें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours