खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव रायपुर में मंगलवार को सुबह लगभग साढ़े सात बजे एक युवक ने अपने दो चचेरे भाइयों और भाभी सहित तीन लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से उन्हें गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना पर सीएचसी खीरों पहुंची पुलिस ने पीड़ितो से पूंछतांछ की। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रायपुर निवासी बबलू पुत्र श्रीकेशन ने बताया कि मेरे परिवार के गजोधर प्रसाद पासवान पुत्र हीरामुनि पासवान और उपेंद्र पासवान, महेन्द्र पासवान पुत्रगण राम सेवक से पुरानी रंजिश चल रही है। सोमवार की शाम को रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कुछ आपसी कहासुनी हुई थी। मंगलवार को सुबह लगभग साढ़े सात बजे उपेन्द्र पासवान ने अपने भाई महेन्द्र पासवान की सह पर दूसरे पक्ष के गजोधर प्रसाद पासवान (46), बालगोविन्द पासवान (40) पुत्रगण हीरामुनि पासवान पर अचानक चाकू से जानलेवा हमला कर दिया । जिससे तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। बीच बचाव करने पहुंची बालगोविन्द की पत्नी विद्यावती पासवान (38) को भी चाकू से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण बीच बचाव करने पहुंचे तो हमलावर उपेन्द्र पासवान जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से उन्हें गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितो से पूंछतांछ की। पुलिस घटना की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- राममोहन
+ There are no comments
Add yours