वार्षिक खेल दिवस फिट इंडिया वीक का हुआ आयोजन

Estimated read time 1 min read

फिट इंडिया वीक का हुआ आयोजन

महराजगंज रायबरेली। महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महराजगंज में वार्षिक खेल दिवस फिट इंडिया वीक के तहत 28 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक मनाया जाना है खेल सप्ताह की शुरुआत प्रधानाचार्य कमल बाजपेई खेल अध्यापक दिलीप कुमार एक्टिविटी इंचार्ज मंजू सिंह नीरू बाजपेई तथा कक्षा अध्यापक अनुपम सिंह तथा कॉलेज पी आर ओ राजीव मिश्रा ने फीता काटकर किया। कक्षा नर्सरी तथा के जी से खेल टॉय कलेक्शन फ्रागरेस जलेबी रेस बैलेंसिंग रेस तथा म्यूजिकल चेयर उनके आमंत्रित अभिभावकों के समक्ष कराई गई। अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के बच्चों का 100 मीटर रेस लॉग जंप हाई जंप गोला फेंक भाला फेंक डिस्कस थ्रो कबड्डी रस्सा कसी खो खो बास्केटबॉल वॉलीबॉल बैडमिंटन खेल लड़के तथा लड़कियों के अलग-अलग कराए गए।

नर्सरी में हर्षित अभिजात विवान कार्तिक दर्श प्रथम तथा आरव अनुभव कार्तिक द्वितीय स्वेच्छा तथा सार्थक तृतीय के जी में आर्य निर्मल रूद्र अविका अर्पित स्वास्तिक प्रथम पीहू अदिति अर्चित अविका आराध्या अवस्थी द्वितीय तथा स्वास्तिक पियूष अर्पित श्रेया वर्षिता विदिक्षा सांन्वी तृतीय स्थान पर रही खेल अध्यापक दिलीप कुमार अध्यापिका मंजू सिंह अनुपम सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित तथा उनके बराबर साथ दिया। नीरू बाजपेई तथा शिवानी वर्मा ने बच्चों के खेल में अच्छे प्रदर्शन हेतु सहायता की खेल सप्ताह के समापन पर बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रधानाचार्य ने बताया कि खेल से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है टीम भावना विकसित होती है संघर्षों से मुकाबला करने की शक्ति प्राप्त होती है हमारा मस्तिष्क तुरंत निर्णय लेने हेतु तैयार रहने के साथ प्रसन्न रहता है बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल आवश्यक होते हैं इससे उनका सर्वांगीण विकास होता है अंत में प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों को स्वल्पाहार तथा आभार व्यक्त किया।

संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours