22 जनवरी को धोपाप धाम मन्दिर परिसर 51 हजार दीपों की रोशनी से होगा जगमग

Estimated read time 1 min read

22 को दीपों व झालर से जगमग होगा धोपाप

– मेनका गांधी भी कार्यक्रम में होगी शामिल

– राम घाट के नाम से प्रसिद्ध है वह घाट जहां राम ने किया था स्नान

– रावण के वध के बाद प्रभु राम ने ब्रह्महत्या से मुक्ति के लिए धोपाप में लगाई थी डुबकी

सुल्तानपुर।राम की नगरी अयोध्या धाम में 22 जनवरी को राम मन्दिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन रामायण कालीन पौराणिक स्थल धोपाप धाम को सजाकर भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी भी कार्यक्रम में शामिल होंगी।22 जनवरी को धोपाप धाम मन्दिर परिसर 51 हजार दीपों ,लाइट व रंग बिरंगी झालर की रोशनी से जगमग होगा।मान्यता है अयोध्या से 80 किमी दूर स्थित भगवान राम के पुत्र कुश की बसाई नगरी में लंभुआ तहसील में स्थित ‘धोपाप’ धाम में भगवान राम ने त्रेतायुग में रावण के वध के बाद ब्रह्महत्या से मुक्ति के लिए ऋषियों- मुनियों की सलाह पर आदि गंगा गोमती नदी के इसी तट पर स्नान किया था‌ और ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति पाई थी।जिस घाट पर श्री राम ने स्नान किया था उसे राम घाट के नाम से जाना जाता है।

इस पौराणिक स्थल पर 22 जनवरी को दीपोत्सव के साथ-साथ सुंदरकांड पाठ, एलईडी के माध्यम से प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट,लोक कलाकार मनोज श्रीवास्तव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन होगा।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार कैंप कर स्थानीय प्रधानों शुभम सोनकर,संजय सिंह, रमाकांत तिवारी,सुरेन्द्र पाल,प्रसून पाण्डेय,राजू सिंह एवं एसपीओ नवीन मिश्रा आदि के साथ तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।वहीं लंभुआ,कूरेभार,पीपी कमैचा व कादीपुर के खंड विकास अधिकारी भी यहां पर कैंप कर साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को चाक- चौबंद करने में लगे हुए हैं।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि धोपाप धाम जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण,दो हाई मास्ट लाइट,रामघाट जाने के लिए 300 मीटर सीसी सड़क व पुलिया का निर्माण,गोमती किनारे स्थित जमीन के समतलीकरण व मन्दिर व मन्दिर परिसर की रंगाई पुताई आदि का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

डिप्टी ब्यूरो चीफ:चन्दन यादव INF मीडिया

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours