बिहार का मुन्ना भाई एमबीबीएस सुल्तानपुर में धरा गया।

Estimated read time 1 min read

सुल्तानपुर- बिहार का मुन्ना भाई एमबीबीएस सुल्तानपुर में धरा गया। पेट परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए केंद्र व्यवस्थापक ने दबोचा। चेहरे और बायोमेट्रिक मिलान में अंतर आने पर पकड़ा गया मुन्ना भाई।कोतवाली पुलिस आरोपी को पकड़कर कर रही पूछताछ। बड़े रैकेट का हो सकता है खुलासा।केंद्र व्यवस्थापक ने विधिक कार्रवाई के लिए दी तहरीर।जौनपुर के रहने वाले अनुराग सोनकर के स्थान पर बिहार का प्रदीप दे रहा था परीक्षा।कोतवाली नगर के राणा प्रताप डिग्री कॉलेज का मामला।

राणा प्रताप पीजी कॉलेज में शनिवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा देते बिहार का एक साॅल्वर पकड़ा गया। वह जौनपुर के एक अभ्यर्थी के नाम पर परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक ने उसे पुलिस के हवाले करते हुए केस दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।

पीईटी की दूसरी पाली में राणा प्रताप पीजी कॉलेज के कक्ष संख्या 16 में अनुराग सोनकर निवासी ग्राम कुलियन, जौनपुर को परीक्षा देना था। उसके स्थान पर एक युवक परीक्षा देने आया लेकिन उसका चेहरा और बायोमीट्रिक मिलान सही नहीं पाया गया। इस पर परीक्षा में सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी निभा रही संस्था एमएस इनोवेटिव के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रमोद कुमार यादव बताया। वह बिहार के मंझगवां का रहने वाला है।

यह गड़बड़ी सामने आने पर केंद्र व्यवस्थापक राणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीके त्रिपाठी ने सॉल्वर को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इसके साथ ही तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस बारे में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय ने बताया कि केस दर्ज किया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours