महंगाई को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

Estimated read time 1 min read

महंगाई को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर- लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। सपाइयों ने महंगाई पर अंकुश नहीं लगाने पर सरकार से इस्तीफा देने की मांग की है।समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद के नेतृत्व में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के पास एकत्रित हुए।

कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए मार्च निकाला। एसडीएम को राज्यपाल के नाम बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने कहाकि सरकार आम जनता और किसान विरोधी काम कर रही है। किसान अपना घर छोड़कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं,लेकिन सरकार को इसकी कोई चिता नहीं है। केंद्र व प्रदेश सरकार न तो महंगाई पर रोक लगा पा रही है और न ही अपराध पर,जिससे जनता कराह उठी है। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों ने हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ा दी है।

गरीब तब के लोगों को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है। युवा नेता समाज वादी लोहिया युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार उर्फ भजन ने कहा कि किसी को सरकार रोजगार तो नहीं दे रही है, ऊपर से महंगाई बढ़ाने से बेरोजगारी जरूर बढ़ रही है।समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिव मंगल तिवारी ने कहा कि अन्याय, अराजकता, उत्पीड़न, महंगाई व बेरोजगारी को लेकर संघर्ष तेज करना होगा।भाजपा की सरकार में हर वर्ग के लोग परेशान हैं।इस मौके पर अली अहमद, पवन भीम पाल, अशोक, लंकेश,अमजद खान, सचिन, बसंत अग्रहरी,राजदेव निषाद,अनिल, वेंकटेश, नदीम सिद्दीकी, जरताब रजा खां व अमरीश कांत गौतम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट जाहिद हुसैन रिज़वी

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours