अवैध संबधों का विरोध किया तो पीटा

Estimated read time 1 min read

 प्रतापगढ़ कुंडा से बड़ी खबर

👉राजा भैया के अवैध संबधों का विरोध किया तो पीटा’:साकेत कोर्ट में पत्नी ने दाखिल किया जवाब, कहा-मुझे डराने को फायरिंग की, बाल-बाल बच गई
प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक के मामले में नया मोड़ आया है। भानवी ने गुरुवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। इसमें भानवी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं उन्होंने राजा भैया पर मारपीट और डरा धमकाकर तलाक का केस दर्ज कराने का भी आरोप लगाया है। यही नहीं, भानवी ने राजा भैया के अवैध संबंध होने का दावा किया है। कहा कि जब मैंने अवैध संबंधों का विरोध किया तो मुझे टॉर्चर करने लगे। डराने के लिए फायरिंग भी की थी भानवी ने भास्कर से कहा, “मुझे जो भी जवाब और कागजात देने थे, उसे मैंने कोर्ट में सबमिट कर दिया है। आगे कोई बात नहीं करनी है दरअसल, 9 फरवरी 2023 को भानवी ने देवर अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। तब लखनऊ में मीडिया  दरअसल, 9 फरवरी 2023 को भानवी ने देवर अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। तब लखनऊ में मीडिया के सामने आए राजा भैया ने कहा था, ”मैं अपने छोटे भाई के साथ हूं। FIR हुई है, जो सच्चाई होगी, वह बाहर आएगी। कोई चिंता की बात नहीं है। यह घर-घर की कहानी है तब पहली बार राजा भैया-भानवी के बीच तल्खी की खबर सार्वजनिक हुई थी। तभी से चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि राजा भैया-भानवी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इसके बाद ही दोनों के तलाक लेने की खबर आई थी
👉19 नवंबर, 2022 को राजा भैया ने दाखिल की थी तलाक की अर्जी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 नवंबर 2022 को कोर्ट में अर्जी के ऑर्डर की तारीख लिखी है। 19 नवंबर, 2022 को अर्जी दाखिल हुई। उसके बाद 10 अप्रैल 2023 को इस अर्जी पर सुनवाई की तारीख 23 मई निर्धारित की गई थी इसके साथ ही राजा भैया की पत्नी को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया गया था। लेकिन, जज के छुट्‌टी पर होने के चलते सुनवाई फिर टल गई थी। उसके बाद अब जाकर भानवी की तरफ से जवाब दाखिल किया गया है
👉1-प्रॉपर्टी के विवाद का झूठा आरोप गढ़ा
भानवी सिंह ने बताया कि राजा भैया के अवैध संबंध हैं, जिसके विरोध के चलते मुझे लगातार टॉर्चर किया जाता था। विरोध करने पर ये प्रॉपर्टी विवाद का झूठा मामला बनाया गया। राजा भैया के अवैध प्रेम-संबंध के सबूत मेरे पास हैं
👉2-भानवी का दावा- 2015 में राजा भैया ने की थी मारपीट
भानवी सिंह ने आरोप लगाया कि जब मैंने उनके अवैध संबंधों का विरोध किया तो राजा भैया ने मारपीट की। उसके बाद डराया धमकाया और फिर तलाक का मुकदमा दायर किया। 23 अप्रैल 2015 को राजा भैया ने मेरे साथ मारपीट की। बुरी तरह से पीटा
👉3-मारपीट में घायल हुई, अस्पताल में चला इलाज
यही नहीं, मारपीट के दौरान महल के कमरे में राजा भैया ने फायरिंग भी की। इसमें वह बाल-बाल बचीं। हमले में घायल होने के बाद हॉस्पिटल जाना पड़ा और इमरजेंसी में भर्ती होकर इलाज कराना पड़ा। इस जवाब में भानवी ने मेडिकल रिपोर्ट्स और उस समय की तस्वीरें भी लगाई हैं
👉4- 2020 से घर आने से रोक रखा है
भानवी ने बताया कि सितंबर 2020 से राजा भैया ने मुझे अपने घर आने से रोक रखा है। जिसके चलते मुझे बाहर रहना पड़ रहा है। मुझे राजा भैया की तरफ से कोई खर्च भी नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि बच्चों की पढ़ाई और देखरेख का जिम्मा भी मैं ही उठा रही हूं
👉28 साल पहले हुई थी राजा भैया-भानवी की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भानवी का जन्म 10 जुलाई, 1974 में बस्ती राजघराने में हुआ था। उनके पिता बस्ती राज के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह हैं। रवि प्रताप सिंह की 4 बेटियां हैं। इनमें भानवी तीसरे नंबर की बेटी हैं। भानवी की शुरुआती पढ़ाई बस्ती से हुई। 8वीं तक की पढ़ाई जिले के सेंट जोसेफ स्कूल से की। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह अपनी मां मंजूल सिंह के साथ लखनऊ चली गईंराजा भैया और भानवी की शादी 1995 में हुई थी। उस समय राजा भैया की उम्र 25 साल थी, जबकि भानवी 20 साल की थीं। अब दोनों की शादी को 28 साल हो चुके हैं। राजा भैया और भानवी सिंह के चार बच्चे हैं। दो जुड़वां बेटे शिवराज सिंह, बृजराज सिंह (दोनों 19 साल) व बेटियां राधावी (24) व बृजेश्वरी (22) हैं। चर्चा है कि दोनों बेटे कुंडा में राजा भैया के साथ रहते हैं, जबकि दोनों बेटियां मां के साथ दिल्ली में रहती हैं

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours