थाना खखरेरू में तैनात एसआई के ऊपर पीड़ित महिला ने लगाए गंभीर आरोप

Estimated read time 1 min read

थाना खखरेरू में तैनात एसआई के ऊपर पीड़ित महिला ने लगाए गंभीर आरोप-

पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र-

-फतेहपुर-:* यूपी में नारी सशक्तिकरण का मिशन फेल होता हुआ नजर आ रहा है जहां आपको बताते चलें कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी डबल इंजन की सरकार बनते यह निर्देश जारी किया था कि यूपी में सभी महिलाएं सुरक्षित है कभी भी कहीं भी आ जा सकती हैं लेकिन आने जाने की बात छोड़िए महिला जब अपने ही घर पर सुरक्षित नहीं है तो फिर वह कहीं बाहर आने जाने पर अपने आप को सुरक्षित कैसे महसूस करेगी आइए आपको ऐसी ही एक घटना से अवगत कराते हैं जहां एक महिला ने थाना पर तैनात एसआई के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बताते चलें कि जनपद के थाना खखरेरू क्षेत्र के अंतर्गत दरियामऊ की निवासी संगीता देवी पत्नी मोनू कुमार ने पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर देते हुए अवगत कराया कि वह दिनांक 19 जुलाई को समय करीब 1:00 बजे दोपहर को पीड़िता अपने घर के अंदर अपने बेटा को लेकर लेटी थी जहां तभी थाना खखरेरू में तैनात गंगाराम रत्ना एसआई पीड़िता के दरवाजे आए और आते ही पीड़िता के पति के बारे में पूछा तो पीड़िता बोली कि मेरे पति अभी घर पर नहीं है और घर में कोई नहीं है पीड़िता के अनुसार इतना कहते ही गंगाराम रत्ना एसआई जबरन घर के अंदर घुस आए और पीड़िता को अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए बोले की थाना चल तेरी गर्मी थाना में निकालता हूं जहां इतना कहते हुए बिना महिला पुलिस के पीड़िता को जबरन हाथ पकड़कर घसीटने लगा तो पीड़िता बोली मेरे घर में कोई नहीं है और आप मेरे साथ जबरदस्ती कर रहे हैं। इतना कहते ही पीड़िता अपना हाथ छुड़ाकर घर के अंदर घुस गई तो पीछे से गंगा राम रत्ना एसआई आया और पीड़िता का बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर निकाल लाया और धमकी दिया कि सोनू अग्रहरी को गैलरी के रास्ते में दीवार खड़ा करवा कर ही मानूंगा तुमको जहां भी जाना है जाओ देखता हूं कौन आता है इतना कहते हुए वहां से चले गए और एसआई ने कहा कि शाम तक यदि तुम और तुम्हारी माता उमा देवी थाना नहीं आई तो तुम्हारे परिवार के ऊपर ऐसा धारा लगा दूंगा कि जेल में ही पड़े रहोगे जहां पीड़िता ने बताया कि उक्त एसआई से उसका परिवार डरा व सहमा हुआ है।वही आज 20 जुलाई को उक्त मामले को लेकर पीड़िता न्याय की उम्मीद लेकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। वहीं संबंधित मामले को लेकर दैनिक दोआबा सम्राट समाचार पत्र के जिला संवाददाता ने एसआई गंगाराम रत्ना से दूरभाष के जरिए बातचीत किया तो एसआई गंगाराम रत्ना का कहना था कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह आरोप सभी निराधार हैं उन्होंने बताया कि यह एक केवल छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। वही दोनों भाईयों के बीच का मकान का झगड़ा है।
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह फतेहपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours