भारत में पेट्रोल की भारी कमी , हजारों पेट्रोल पंप सूखे

Estimated read time 1 min read

 क्या भारत में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल की कमी है? ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिशन (AIPDA) के मुताबिक पूरे भारत में पेट्रोल डीजल की कमी तो नहीं लेकिन कुछ पॉकेट्स में पेट्रोल डीजल की कमी हो रही है. पेट्रोल पंप की डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं है. इसको लेकर AIPDA यानी ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो सरकार और तेल कंपनियों से बात कर रहे हैं और जल्द हालत ठीक होंगे.कई जगह ये देखने को मिला है की हमारे कंपनी बीपीसीएल और एचपीसीएल की सप्लाई हमारे डीलर्स को मिल नहीं रही है जैसे डिमांड है. कुछ रिस्ट्रिक्शन और कुछ कोटा सिस्टम है जिसका फीड बैक मिला है डीलर्स से. वैसे डीलर्स को कोई तकलीफ नहीं है ना पब्लिक को कोई तकलीफ है लेकिन कुछ जगहों पर सप्लाई की दिक्कत आ रही है जो एक दो दिन में ठीक हो जाएगी. इस बारे में पेट्रोल पंप एसोसिएशन और पेट्रोल कंपनी के सूत्रों के मुताबिक बड़ी वजह है मांग में बढ़ोतरी. पेट्रोल डीजल की मांग में पिछले महीने के मुकाबले कुछ ज्यादा मांग है. इसके अलावा रिटेल और कमर्शियल डीजल की डिमांड मई के मुकाबले ज्यादा हुई है. इसकी वजह बुआई सीज़न डीजल की ज्यादा मांग और बल्क कन्ज्यूमर के रिटेल पर शिफ्ट होना भी है.

राजस्थान और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में है परेशानी —

AIPDA के मुताबिक डिमांड के मुताबिक राजस्थान और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में सप्लाई नहीं है जिसके चलते कुछ हिस्सों में ये दिक्कत है. डीलर की डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं हो पा रही है वो भी कुछ भागों में राजस्थान और दक्षिण भारत के कुछ हिस्से में थोड़ी सी समस्या है. इंडियन ऑयल में ऐसा सुनने में नहीं आया लेकिन बाकी दो कंपनियों में सुन में आ रहा है और उम्मीद थी जल्दी ठीक हो जाएगा. AIPDA के मुताबिक वो लगातार कंपनी और सरकार से बात कर रहे हैं और उम्मीद है कि समस्या का समाधान जल्द हो जायेगा. वहीं देश में अभी किसी तरह की पेट्रोल डीजल की कमी नहीं है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours