विधायक विनय वर्मा ने बढनी प्रा० स्वा० केन्द्र को उच्चीकरण करने की मांग के लिये सीएम को लिखा पत्र

Estimated read time 1 min read

विधायक विनय वर्मा ने बढनी प्रा० स्वा० केन्द्र को उच्चीकरण करने की मांग के लिये सीएम को लिखा पत्र

विकास खण्ड बढ़नी जो नेपाल राष्ट्र से भारत की सीमा को जोडत है, यहां पर एक प्रा० स्वा० केन्द्र स्थापित है, जिसने मात्र चार बेड ही है। जब की पूर्व में हुई जनगणना के अनुसार 123145 की जनसंख्या थी जो वर्तमान में बढ़कर लगभग 250000 हो गई हैं। साथ ही रोज बढ़नी पीएचसी में जो नजदीक होने के कारण नेपाल राष्ट्र के काफी पुरूष महिलाए एवं बच्चे अपने अपने इलाज के लिये यहां आते है। प्रर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने के कारण इलाज में काफी परेशानीयों का सामना डा० एवं मरीजों को करना पड़ता है। आपात स्थित में उन्हें बेहतर इलाज के सा० स्वा० केन्द्र शोहरतगढ़ या जिला मुख्यालय पर रेफर करना पड़ता है। जिसकी दूरी क्रमश: लगभग 60 किलो मीटर है। दूरी अधिक होने के कारण प्राय: मरीज की स्थिति बिगड़ने से रास्ते में मृत्यु हो जाती है। जिससे मरीजो के परिजानों के कोपभाजन का शिकार चिकित्सा स्टाप को उठाना पड़ता है। इस सम्बन्ध में सीएमओ द्वारा 7 फरवरी को मुझे अवगत कराया गया। जिसके क्रम में महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वाथ्य सेवायें उoप्रo को प्रेसित भी किया गया है, उक्त आशय का पत्र शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री को 20 जुलाई को पत्र लिखकर मांग की है कि बढनी प्रा० स्वा० केन्द्र का उच्चीकरण किया जाना जनहित में नितान्त आवश्यक है। जिसकी सभी औपचारिकतायें पूर्ण करायी जा चुकी है और सरकार के मंशा की अनुरूप भी है। अतः क्षेत्रीय स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण हेतु प्रा० स्वा० केन्द्र बढ़नी का उच्चीकृत किये जाने के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करने की कृपा करें।

नरेश यादव
बढ़नी/सिद्धार्थनगर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours