स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी–गैरसरकारी संस्थानों में हुआ झंडारोहण

Estimated read time 0 min read

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी–गैरसरकारी संस्थानों में हुआ झंडारोहण

विकासखंड रुधौली के विभिन्न जगहों पर स्वतंत्रता दिवस के मौके सुबह 8 बजे तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी गिरीश चंद्र झा,तहसीलदार केसरी नंदन त्रिपाठी आदि ,रुधौली थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र, रुधौली के ब्लॉक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी धनेश यादव,एडीओ पंचायत अवधेश सहित कर्मचारीगण,बीआरसी रुधौली पर खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अशोक चौधरी,सावित्री क्लीनिक पर डॉक्टर सुनील चौधरी आदि ने झंडारोहण किया। इसके उपरांत नगर पंचायत रुधौली में स्थित शहीद कीर्तिकर निषाद नगर पार्क में उपजिलाधिकारी ने शहीद कीर्तिकर के परिवार की मौजूदगी में झंडारोहण व उनके परिजनों को अंग वस्त्र भेट दिया।
नगर पंचायत रूधौली में स्थित प्रेक्सिस विद्यापीठ के प्रबंधक सुशांत पाण्डेय, दिलेश्वरी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक अरुण मिश्रा,महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज में विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप सिंह पिंकू ने 10: 30 बजे देश की सेवा में वीर शहीद कीर्तकर निषाद की पत्नी मालती देवी को आमंत्रित कर झंडारोहण करवाया।
77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री रवि जायसवाल के नेतृत्व में 125 मीटर का तिरंगा यात्रा भी निकाला गया जो नगर पंचायत वासियों को काफी मनमोहक लगा इस मौके पर डीजे की धुन पर लोग थिरकते नजर आए और शहीदों को याद करते हुए उनके जयकारे भी लगाए।
इस मौके पर अन्य संस्थानों में भी झंडारोहण किया गया जिसमें विजय तिवारी,राजकुमार सोनी, दीपक सिंह अंकित सिंह, दिनेश चौरसिया,डॉ सुनील चौधरी, महेंद्र तिवारी, श्याम बली, इस्माइल गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours