अपार्टमेंट की छत से गिरकर बच्चे की मौत मामले में बिल्डर पर FIR, पतंग उड़ाने के चक्कर में गई थी जान
चेतगंज थाने के पुलिस रिस्पांस व्हीकल में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात मासूम के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमे की कार्रवाई की है। अपार्टमेंट की छत से पतंग उड़ाते समय गिरने से बच्चे की मौत हुई थी।
वाराणसी के हबीबपुरा, मंसाराम फाटक स्थित एक अपार्टमेंट की छत से जमीन पर गिरकर जान गंवाने वाले नौ वर्षीय मासूम के मामले में चेतगंज थाने में बिल्डर नूर आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई चेतगंज थाने के डायल-112 के पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात कमलेश कुमार यादव की तहरीर पर हुई है।
मुख्य आरक्षी कमलेश कुमार यादव सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना के टेढ़ा, बघाड़ू गांव के मूल निवासी हैं। पुलिस को बताया कि उनका बेटा अभिनव यादव रविवार दोपहर पांच मंजिला अपार्टमेंट की छत से जमीन पर गिर पड़ा। मंडलीय अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कमलेश ने कहा कि बिल्डर नूर आलम द्वारा अपार्टमेंट में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया है। इसमें घोर लापरवाही बरती गई है। बिल्डर से अनुरोध भी किया गया था कि सुरक्षा मानकों पर वह गंभीरता से ध्यान दे। बावजूद कुछ नहीं किया गया। इंस्पेक्टर चेतगंज डॉ. आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मणिकर्णिका घाट पर की गई अंत्येष्टि
पोस्टमार्टम के बाद मासूम अभिनव के शव की अंत्येष्टि सोमवार को मणिकर्णिका घाट पर की गई। बिलखते हुए पिता कमलेश ने मुखाग्नि दी। शोक संवेदना जताने के लिए एसीपी चेतगंज नीतू और इंस्पेक्टर चेतगंज डॉ. आशीष कुमार मिश्र के अलावा कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।
+ There are no comments
Add yours