चलते ट्रैक्टर-ट्राली से उतरते समय गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। वह सीतापुर जिले का रहने वाला मोहित था। सूचना पाकर अंतू के नरी गांव में उसके साथ काम करने आए परिवारीजन रोने-बिलखने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद ट्रैक्टर व ट्राली को कब्जे में ले लिया।
सीतापुर में लहरपुर थाना क्षेत्र स्थित पसुरा बेलवा निवासी परमेश्वर अपने बेटे मोहित (25) के साथ अंतू थाना क्षेत्र के नरी गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। रविवार देर शाम परमेश्वर व उसका बेटा मोहित दोनों सामान खरीदने बाजार गए थे। परमेश्वर के अनुसार मोहित नशे का आदी था। उसने शराब पी रखी थी। नशे की हालत में भट्टे की तरफ जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली पर वह पीछे से चढ़ गया।
रास्ते में मोहित चलते ट्रैक्टर से उतरने लगा। अचानक वह ट्राली के पहिये के नीचे चला गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों की मदद से पिता उसे लेकर संडवाचंद्रिका सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-शिव कुमार कनौजिया प्रतापगढ़
+ There are no comments
Add yours