छत की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला युवती का शव

1 min read

छत की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला युवती शव

रुधौली बस्ती
रुधौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 शहीद कीर्तिकर
नगर निषाद के बड्डीहा टोला में बुधवार की दिन में करीब दो बजे एक युवती का शव घर के कमरे में छत की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ पाया गया। मृतका की मां की सूचना पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक जांच टीम
टीम ने शव को नीचे उतरवा कर विधिक कार्रवाई में जुट गए।
थाना क्षेत्र के बड्ड़ीहा टोला निवासिनी 22 वर्षीय कौशिल्या पुत्री रामशब्द निषाद का शव घर के कमरे में छत की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ शव पाया गया।

खेत देखकर घर पहुंची मां माधुरी ने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और दरवाजा खोलने के लिए दरवाजा पीटने लगी और बेटी को जोर ,जोर से बुलाने लगी कुछ समय तक बुलाने के बाद जब अंदर से दरवाजा नही खुला तो माता माधुरी ने ग्रामीणों को बुलाया lमौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से अनहोनी की आशंका जताते हुए दरवाजे को तोडा तो देखा कि बेटी कौशिल्या फंदे से लटक रही थी जिसे देखकर मां जोर-जोर से चीखने और चिल्लाने लगी।और सूचना पुलिस को दिया

सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र व फारेंसिक जांच टीम ने युवती के शव को नीचे उतरवाया साक्ष्य एकत्र किया।मृतका दो भाई और दो बहन में छोटी थी।बड़ा भाई अंगद अंबेडकर नगर में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और मझला भाई सुग्रीव चेन्नई में रेलवे में बाबू के पद पर तैनात है।मृतका व उसकी मा घर पर रहती थी।घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours