पुलिस की कार्यशैली से नाराज कालोनी वासियों ने खोला मोर्चा
कमरौली थाने पर पहुंच कर कालोनी वासियों ने जताई नाराजगी
अमेठी।लगातार हो रही चोरी से भयभीत तथा पुलिस की लचर कार्यशैली से नाराज होकर कालोनी वासी थाने पहुंच कर जल्द से जल्द चोरो को गिरफ्तार करने की मांग किया।
कमरौली थानाक्षेत्र के अंतर्गत भेल उपनगरी स्थित आवासीय कालोनी के वासियों ने पुलिस की लचर कार्यशैली से नाराज होकर थाने पहुंच कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की वहीं उपस्थित लोगो का कहना था कि पिछले कई दिनो से लगातार अज्ञात चोर आवासीय कालोनी के किसी न किसी घर मे घटना को अंजाम दे रहे हैं जिससे लोग भयभीत और परेशान हो गए हैं तथा डर के साए मे जी रहे हैं ।जब कि समस्त पीड़ितो ने पुलिस को तहरीर देकर जांच पड़ताल के उपरांत कार्यवाई की मांग की ।घटना को कई दिन बीतने को हैं फिलहाल पुलिस हवा मे तीर चला रही है और उसके हाथ अभी तक खाली है लोगो का कहना है कि चोर अबतक कई घरो को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं जांच पड़ताल के नाम पर महज मौके पर पहुंचकर पुलिस खाना पूरी कर रही है तथा कार्यवाई करने से कतरा रही है ।
रिपोर्ट- रमेश कुमार अमेठी
+ There are no comments
Add yours