उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राइवेट अस्पतालों का किया निरीक्षण

Estimated read time 1 min read

उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राइवेट अस्पतालों का किया निरीक्षण

रुधौली बस्ती
उपजिलाधिकारी रुधौली आशुतोष तिवारी द्वारा गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली का औचक निरीक्षण किया  निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने दवा वितरण कक्ष एक्स-रे रूम ,ओपीडी कक्ष, उपस्थिति रजिस्टर एवं अस्पताल परिसर की साफ सफाई का गहनता से निरीक्षण किया और सीएचसी अधीक्षक अमित कन्नौजिया से अस्पताल से सम्बंधित जानकारी लिया जो ठीक-ठाक पाया गया l

INF IMAGE

उप जिलाधिकारी ने सीएचसी से निकलकर निजी अस्पताल पैथोलॉजी सेंटर,का क्रमवार निरीक्षण किया  जिस दौरान फिजियोथैरेपी सेंटर रजिस्टर्ड ना होने के कारण बंद करा दिया गया,हॉस्पिटल लाइफ लाइन हॉस्पिटल रजिस्टर्ड पाया गया डॉक्टर और टेक्नीशियन की अनुपस्थित जाने पर बंद कर दिया गया, होप हॉस्पिटल पर डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए जो रजिस्टर्ड पाया गया और अस्पताल पर कोई मरीज नहीं मिले केवल स्टाफ मौजूद रही,जेपी डायग्नोसिस सेंटर रजिस्टर्ड पाया गया लेकिन टेक्नीशियन प्रमाण पत्र नहीं पाया गया और जिनके नाम पर सेंटर रजिस्टर्ड है

वह अनुपस्थित पाए गए जिसके कारण बंद कर दिया गया, स्टार पैथोलॉजी रजिस्टर्ड पाया गया जिस पर शहजाद साह टेक्नीशियन उपस्थित पाए गए, चौधरी मेडिकल स्टोर रजिस्टर्ड पाया गया जहां पर फार्मासिस्ट भी उपलब्ध पाए गए Iएसडीएम के निरीक्षण के दौरान पैथोलॉजी सेंटर संचालकों एवं निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। तो वहीं दूसरी तरफ जांच की सूचना पूरे नगर पंचायत में आग की तरह फैल गई जिससे अवैध रूप से संचालित हो रहे पैथोलॉजी,अल्ट्रासाउंड सेंटर सहित नर्सिंग होम बंद करके फरार हो गए।

अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours