खराब मौसम के चलते आज निरस्त रहेगी वंदे भारत ट्रेन

Estimated read time 0 min read

कोहरे से घिरी काशी, कड़ाके की ठंड में कांप रहे लोग, आज निरस्त रहेगी वंदे भारत ट्रेन
खराब मौसम के चलते आए दिन ट्रेनें व फ्लाइटें कैंसिल हो रही हैं। इसी बीच एक बार फिर कोहरे और ऑपरेशनल कारणों के चलते वंदे भारत ट्रेन आज निरस्त की गई है। वाराणसी में ठंड ने लोगों को कंपा दिया है।
वाराणसी में ठंड का कहर जारी है। बुधवार की सुबह कोहरे की सफेद चादर लपेटे हुए रही। शीतलहर और कड़ाके की ठंड के कारण आम जन जीवन पूरी तरह बेहाल है। ठंड के सितम के बीच वाराणसी में स्कूलों में आज छुट्टी का आदेश जारी हुआ है। वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम के आदेश पर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को आज बंद कर दिया गया है। ठंड से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

कोहरे और ऑपरेशनल कारणों के चलते 22415/22416 वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को रद्द रहेगी। कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि ऑपरेशनल कारणों के चलते ट्रेन निरस्त रहेगी।

मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता इतनी कम रही कि सुबह 10 बजे सड़कों पर गाड़ियों की लाइट जलाकर लोग आते जाते रहे। दोपहर बाद 12.30 बजे धूप हुई लेकिन हवा में नमी अ धिक रहने की वजह से धूप बेअसर रही। इधर शाम को भी गलन से किसी तरह राहत नहीं मिली। देर रात फिर से कोहरा छाने लगा। मंगलवार को अधिकतम तापमान औसत से 7 डिग्री सेल्सियस कम होकर 16.6 पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि औसत से तीन डिग्री कम रहा।

घने कोहरे के चलते मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो के सात और स्पाइस जेट की एक उड़ान निरस्त रहीं। वहीं, सात विमान दो से चार घंटे की देरी से एयरपोर्ट पहुंचे। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उधर, इंडिगो की दिल्ली दो उड़ानें, मुंबई, बंगलूरू, लखनऊ, भुवनेश्वर, हैदराबाद और स्पाइस जेट दिल्ली की उड़ानें निरस्त रहीं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours