वाराणसी में हुआ भीषण सड़क हादसा 8 लोगों की हुई मौत

Estimated read time 1 min read

वाराणसी में हुआ भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की भिड़ंत में एक ही परिवार के 8 लोगों की हुई मौत बाल-बाल बचा बच्चा

वाराणसी में तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। यहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां आज सुबह 7 बजे एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई है। इस टक्कर में 8 लोगों की जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक, ये फूलपुर थाने के करखियाव में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, यहां आर्टिका कार और ट्रक में टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में बैठे 9 लोगों में से 8 की मौके पर मौत हो गई है। वहीं, कार में एक बैठे एक बच्चे की जान बच गई है।

आर्टिका कार और ट्रक में टक्कर

जानकारी के मुताबिक, फूलपुर थाना के करखियाव में सुबह 7 बजे आर्टिका कार और ट्रक में टक्कर हुई है। कार पीलीभीत निवासी की बताई जा रही है। कार में बैठे लोग काशी दर्शन करने गए थे, दर्शन के बाद बनारस के सभी जौनपुर जा रहे थे। रास्ते में इनकी कार एक ट्रक से टकरा गई और कार में बैठे 8 लोगों की मौत हो गई। मौके में पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों की डेडबॉडी शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

INF IMAGE

योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया शोक

वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा का शांति की कामना की है और उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। सीएम ने घायल बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाकर उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours