घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव
उन्नाव। नगर पालिका में आउट सोर्सिंग से तैनात प्राइवेट कर्मचारी का शव घर में फंदे से लटका मिला। मां की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग (फांसी) की पुष्टि हुई है।
सदर कोतवाली के मोहल्ला मोतीनगर निवासी पिंकू यादव (25) पुत्र सियाप्यारे नगर पालिका के मार्ग प्रकाश विभाग में ठेकेदारी प्रथा के तहत तैनात था। चर्चा है कि बुधवार रात को नशे में घर पहुंचने पर उसकी परिजनों से कहासुनी हुई थी। इसके बाद सभी सो गए। गुरुवार सुबह पिंकू का शव पहली मंजिल पर रखे टिनशेड के पाइप में साड़ी के फंदे से लटका मिला।
बेटे का शव देख मां राजेश्वरी ने पुलिस को सूचना को दी। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि युवक का शव फंदे से लटका मिला है। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है, जांच चल रही है।
रिपोर्ट-कामता प्रसाद (उन्नाव)
+ There are no comments
Add yours