किसान की गला काट कर हत्या झाड़ी में मिला कटा हुआ सिर

Estimated read time 1 min read

किसान की हत्या: झाड़ी में मिला कटा हुआ सिर, खून लगे कपड़े बरामद…धड़ लापता, पुलिस बोली- किसी नजदीकी का है हाथ
उन्नाव जिले के असोहा कस्बे में लापता किसान की बेरहमी से हत्या कर शव खरपतवार की झड़ियों में फेंक दिया गया। अंगों को अलग-अलग हिस्सों में काटा गया है। धड़ लापता है। एएसपी और सीओ के साथ फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस को हत्या में किसी नजदीकी के शामिल होने का शक है। आशनाई और रंजिश के बिंदु पर भी जांच चल रही है। तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। मौरावां थाना क्षेत्र के गांव अमिलिहाखेड़ा निवासी रामबिलास रावत (55) खेती करता था।

IMAGE INF

वह बटाई पर खेती करने के साथ ही फसल काटने का ठेका भी लेता था। इस समय उसने गांव के मजरा मवई निवासी अजय सिंह के खेत में धान की फसल काटने का ठेका लिया था। रामबिलास तालाब किनारे स्थित खेत में मचान बनाकर रात में रुकता था।
पत्नी ने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी
25 अक्तूबर को वह खेत से अचानक लापता हो गया। 26 अक्तूबर को सुबह घर न पहुंचने पर पत्नी शेष कुमारी व परिजनों ने तलाश की, लेकिन दो दिन तक रामबिलास का कहीं पता नहीं चल सका। पत्नी ने 28 अक्तूबर को पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। तब से पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
जंगल में पड़ा दिखा कटा हुआ सिर
गुरुवार शाम करीब पांच बजे खेत से 200 मीटर और मृतक के घर से दो किलोमीटर दूर मवई-अमिलिहाखेड़ा मार्ग पर अंबरवीर तालाब के पास चरवाहों ने पुआल के पास रामबिलास के खून लगे कपड़े और खरपतवार के जंगल में कटा हुआ सिर, पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई।
घटना में किसी नजदीकी के शामिल होने का अनुमान है। मृतक के धड़ व अन्य अंगों की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमों को लगाया गया है। परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours