सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
पुरवा-उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोदइया खेड़ा निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में बीती रात मौत की सूचना मिलने से गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम त्रिपुरारिपुर के मजरा कोदइया खेड़ा निवासी देवेंद्र यादव पुत्र छोटे लाल उम्र लगभग 28 वर्ष, किसी काम से बुधवार रात लगभग 8 बजे मोटर साइकिल से जा रहा था।
रम्माखेड़ा में रास्ते में जानवर आने से उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर जानवर से टकरा गई और वह सड़क पर सिर के बल गिर गया जिससे देवेंद्र के सिर पर गंभीर चोट आ गई।सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवेंद्र पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके दो बहने भी हैं जिसमें एक की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व हो चुकी है। यह खबर सुनकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने घटना की जानकारी कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देवेंद्र की मौत की खबर सुनकर मां पुष्पा व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि वह हरियाणा में एक मील में काम करता था और बुधवार को ही वहां से अपने गांव वापस आया था। रात में वह किसी कार्य से रम्माखेड़ा जा रहा था तभी दुर्घटना हो गई।
रिपोर्ट अवधेश कुमार
पुरवा,उन्नाव।
+ There are no comments
Add yours