बछरावां रायबरेली थाना क्षेत्र की चौकी थुलेंडी अंतर्गत गरीब का पुरवा मजरे राघोपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी के फंदे से झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली । मिली जानकारी अनुसार चांदनी पुत्री श्रीपाल उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी गरीब का पुरवा मजरे राघोपुर जो कक्षा 10 की छात्रा थी और इस वर्ष फेल भी हो गई थी संदिग्ध परिस्थितियों में बीती देर शाम छत में लगे कुंडे के सहारे फांसी का फंदा डालकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
ग्रामीण के अनुसार मृतक किशोरी के माता-पिता खेत गए हुए थे उस समय घर पर वह अकेली थी शाम को 6:00 बजे के आसपास जब माता-पिता वापस आए तो पुत्री को घर पर न पाकर खोजबीन शुरू की किसी काम बस माता जब कमरे के अंदर गई तो देखा अंदर से कुंडी बंद है पड़ोस में जाकर खिड़की से झांक कर देखा तो बेटी चांदनी फंदे से झूल रही थी । हादसा देख घर में कोहराम मच गया ग्रामीणों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर किशोरी को फंदे से नीचे उतरवाया और विधिक कार्रवाई करते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार बेटी की कुछ तबीयत खराब थी।
रिपोर्ट-असगर अली
+ There are no comments
Add yours