अवैध मदिरा बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में 35 पेटियां मदिरा बरामद

Estimated read time 1 min read

उन्नाव–हसनगंज

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के कुशल नेतृत्व में  दिनांक 19.09.2024 जनपद उन्नाव की आबकारी टीम व थाना हसनगंज पुलिस के साथ संयुक्त रूप से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर (278.5 LHS) अण्डर पास पुलिया के ऊपर (मुन्शी खेड़ा गांव के पास) थाना हसनगंज अंतर्गत वाहन की चेक्रिंग के दौरान वाहन संख्या-BR 01 FV 9560. Alcazar से राॅयल स्टैग की 15 पेटियां (720 पीस, धारिता 180 एम0एल0) एवं राॅयल स्टैग की 20 पेटियां (240 पीस, धारिता 750 एम0एल0) अर्थात कुल 35 पेटियां हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद की गयी।

उक्त के संबंध में थाना हसनगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत जा रहा है। उक्त वाहन बिहार प्रान्त के सोनू केजरीवाल पुत्र श्रवण केजरीवाल निवासी वार्ड नं0 13 बस स्टैड के पास त्रिवेणीगंज थलहा गरिहा जिला सुपौल, बिहार के नाम पंजीकृत है।

क्राइम रिपोर्टर ज्ञान प्रकाश वर्मा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours