सात मई को होगा विधानसभा की पूरक मतदाता सूची का प्रकाशन

Estimated read time 1 min read

सात मई को प्रकाशित होगी विधानसभावार की पूरक मतदाता सूची
सुल्तानपुर। लोकसभा के चल रहे चुनाव के लिए विधानसभा की पूरक मतदाता सूची का प्रकाशन सात मई को होगा। उसी हिसाब से बीएलओ को मतदाता पर्ची का वितरण वोटरों के बीच किया जाएगा। मंगलवार को मतदान केंद्रों के निरीक्षण व लंभुआ में बैठक के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधितों को यह निर्देश दिए हैं।


जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने भदैयां विकास खंड के संवेदनशील मतदान केंद्र कंपोजिट विद्यालय भदैयां, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बूथ तीन का निरीक्षण करते हुए न्यूनतम सुविधाएं विद्युत, स्वच्छ पेयजल, रैंप, पेटिंग, टेंट, शौचालय, बैरिकेडिंग के व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने मतदान केंद्रों पर किचेन, वेबकॉस्टिंग के लिए सॉकेट का जायजा लिया। बीएलओ से मतदाता पर्ची के वितरण के बारे में जानकारी ली। बताया कि सात मई को पूरक मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। बीएलओ को शत-प्रतिशत पर्ची के वितरण का निर्देश दिए हैं। सेक्टर व एसएचओ को पर्ची के वितरण की हकीकत परखने का निर्देश दिया। इसके बाद लंभुआ कोतवाली में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक करते हुए उनसे संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों की जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम लंभुआ दीपक वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुल सलाम समेत अन्य मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours