लोडर गाड़ी इलाहाबाद से लखनऊ की तरफ जा रही थी कुंडा मन्नान के बाजार पास बाइक से हुआ भीषण एक्सीडेंट मासूम बच्चे की मौके पर हुई मौत सूचना पर पहुंचे कुंडा पुलिस परिवार में मचा कोहराम
कुंडा थाना पुलिस लोडर गाड़ी
को अपने गिरफ्त में ले लिया है और चालक लोडर गाड़ी को छोड़कर भाग निकला।
अमीर पुत्र सदीक अहमद अपने परिवार के साथ अपने बाइक से कुंडा जा रहे थे जिसमें आमीन पुत्र आमिर उम्र 8 वर्ष बेटे की मौके मृत्यु हो गई आमिर पुत्र सदीक घायल हो सीएचसी कुंडा भेजवाया गया है।
निवासी ककरहिया थाना नवाबगंज के रहनेवाले हैं।
आमिर के तीन पुत्र हैं दुसरे लड़के नाम अमीन और छोटे बच्चे का नाम अभी पता नहीं चल पाया है
आए दिन सड़क दुर्घटना की मिलती है खबर ओवर लोड वाहनों से हो रही दुर्घटना, सड़क परियोजना में लगे डंपर और लोडर गाड़ी काल बनकर ले रहे लोगो की जान
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव
+ There are no comments
Add yours