इंडियन प्रेस काउंसिल के तत्वावधान में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर 14 जून को सुबह 9.30 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें रक्तदान कर पुण्य के भागी बनें। सामाजिक संगठन के अलावा लोग स्वैच्छिक रूप से भी रक्तदान कर सकते हैं। प्रत्येक रक्तदाता को इंडियन प्रेस काउंसिल की ओर से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
ऐसे लोग कर सकते हैं रक्तदान
-कोई भी युवा जिसने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो और पूर्ण रूप से स्वस्थ हो वह रक्तदान कर सकता है।
-कोई भी महिला जो गर्भ से न हो और पूर्ण रूप से स्वस्थ हो रक्तदान कर सकती है। रक्तदान करने से किसी प्रकार की हानि नहीं होती। कोई भी व्यक्ति साल में ज्यादा से ज्यादा चार बार यानि हर तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। आपके द्वारा दान किए गए एक यूनिट रक्त से कई लोगों की जान उसके अवयवों को अलग कर बचाई जा सकती है। इस लिए सोचें नहीं और रक्तदान में हिस्सा लेकर पुण्य के भागी बनें।
रिपोर्ट-राहुल यादव
+ There are no comments
Add yours