पंखे में उतरे करेंट की चपेट में आकर दिहाड़ी श्रमिक की मौत

1 min read

 

खीरों(रायबरेली) – थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव में गुरुवार की दोपहर बाद लगभग 4 बजे घर में बिजली का पंखा ठीक करते समय करेंट की चपेट में आने से दिहाड़ी श्रमिक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है।

मृतक का फ़ाइल फ़ोटो

जोगापुर गांव निवासी राजकुमार गौतम (38) पुत्र शीतल गौतम अपनी पत्नी नीलम गौतम के साथ मिलकर मजदूरी कर घर चलाता था। गुरुवार को काम ना होने के कारण राज कुमार घर मे ही था। रोज की तरह पत्नी नीलम मनरेगा में मजदूरी करने गई थी और पुत्री महक (13) , वैष्णवी (3),पुत्र विराट (9) घर के बाहर खेल रहे थे । इसी दौरान फर्राटा पंखा चलना बंद हो गया । पंखा बनाते समय पंखे में उतर रही करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। बाहर खेल रही पुत्री महक ने देखा तो शोर मचाया । शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में उसे सीएचसी लालगंज पहुंचाया । जहां चिकित्सको ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया ।अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक घटना से मृतक के पिता शीतलदीन,पत्नी नीलम व बच्चों सहित सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

रिपोर्ट-असगर अली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours