सीएचसी खीरों में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत।
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव सेवनपुर निवासी एक युवक की शुक्रवार को सीएचसी खीरों में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने सीएचसी खीरों के डॉक्टरों पर मरीज का समय से इलाज न करने के कारण मौत होने का आरोप लगाया है। साथ ही परिजनों ने सीएचसी खीरों के कर्मचारियों पर मृतक के परिजनों और तीमारदारो के साथ अभद्रता करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सीएचसी परिसर में हंगामा किया। खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सेवनपुर निवासी पूरन पासवान ने बताया कि मेरा छोटा बेटा राकेश कुमार पासवान (25) हुगली (गोवा) में चाय बेंचता है। उसकी शादी तीन दिसम्बर 2023 को हुई थी। उसकी पत्नी धनवती गर्भवती भी है। वह शुक्रवार को दोपहर लगभग दो बजे गोवा से अपने घर आया था। लगभग तीन बजे उसके पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा तो उसका साला सर्वेश कुमार परिजनों के साथ उसे लेकर सीएचसी खीरों पहुंचा।
जहां डॉ मनोज कुमार मिश्रा ड्यूटी पर थे। परिजनों ने उनसे राकेश की हालत नाजुक बताते हुए शीघ्र इलाज करने को कहा। लेकिन उन्होंने समय पर इलाज नहीं किया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक राकेश कुमार के परिजनों ने यह कहते हुए सीएचसी में हंगामा किया कि डॉ मनोज कुमार मिश्रा के साथ मौजूद सीएचसी खीरों के कर्मचारियों ने परिजनों और तीमारदारों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। परिजन दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए लगभग एक घंटा सीएचसी परिसर में हंगामा करते रहे। सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक की पत्नी धनवती, मां राजेश्वरी, पिता पूरन, बड़े भाई मुकेश, भाभी नीलू, भतीजे आशिक, गोलू भतीजी मुस्कान सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गई है। परिजन मृत अवस्था में ही मरीज को लेकर सीएचसी आए थे। किसी कर्मचारी द्वारा परिजनों के साथ अभद्रता नहीं की गई है।थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक के पिता की लिखित सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट- राम मोहन
+ There are no comments
Add yours