मुरादाबाद की एकता कॉलोनी में युवक की गोली मारकर हत्या

Estimated read time 0 min read

कौशल के पीछे लगे थे हत्यारे.. अंधेरे में पहुंचते ही मारी गोली, पुलिस ने खंगाले 200 कैमरे
मुरादाबाद की एकता कॉलोनी में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी खंगाले हैं। अधिकारियों के मुताबिक हत्याकांड में शामिल आरोपियों के बारे में कुछ जानकारी हाथ लगी है।

अंधेरे में पहुंचते ही हत्यारों ने कौशल को सिर में पीछे से तमंचा सटाकर गोली मारी और भाग गए। अंधेरा होने के कारण हत्यारे किस दिशा में भागे थे। इसका कोई पुष्ट सबूत अब तक पुलिस को नहीं मिल पाया है। कौशल बुधवार रात रामलीला मैदान के पास गोद भराई की पार्टी में खाना बनाने गया था।


रात करीब सवा 11 बजे वह काम खत्म करने के बाद पैदल ही घर आ रहा था। वह पुतली रोड से होते हुए सूत मिल के पीछे वाले रास्ते पर मंदिर से आगे निकला ही था। अंधेरे मोड़ पर पीछा कर रहे हत्यारों ने उसके सिर में पीछे से गोली मार दी थी। इसके बाद हत्यारे भाग निकले।
कौशल के हाथ में टंगी खाने की थैली भी गिर गई और खाना बिखर गया था। बृहस्पतिवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस टीमें आसपास के क्षेत्र में फुटेज चेक करने के लिए लगा दीं। लेकिन अफसरों के जाने के बाद पुलिसकर्मी भी चले गए। जबकि परिजन मांग कर रहे थे कि आस पड़ोस के कैमरे चेक करें।


सिर में पीछे से तमंचा सटाकर मारी गई गोली
पुलिस ने कौशल के शव का पैनल में पोस्टमार्टम कराया। इससे पहले शव का एक्सरे कराया गया। जिससे एंट्री व एग्जिट ज्वाइंट देखे गए। पोस्टमार्टम के दौरान डिजिटल फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, कौशल के सिर में पीछे से 315 बोर का तमंचा सटाकर गोली मारी गई थी। गोली सिर के अंदर फंसी मिली है। जिससे ब्रेन फट गया था। इसके अलावा कौशल के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है।
एक माह पहले मंडी समिति में आढ़त को लेकर हुआ था विवाद
मुरादाबाद। कौशल के पिता सीताराम सैनी ने बताया कि शादी विवाह का सहालग नहीं होने पर कौशल मंडी समिति में पल्लेदारी का काम भी कर लेता था। एक माह पहले अजय उर्फ प्रमोद से मंडी समिति में आढ़त लगाने को लेकर विवाद हुआ था।

इस मामले में आरोपी अजय उर्फ प्रमोद के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई हुई थी। तब से आरोपी और उसका भाई कौशल से रंजिश रखने लगा था। इसी विवाद में आरोपी ने अपने भाईयों के साथ मिलकर कौशल की हत्या की है। इस हत्याकांड को अंजाम देने में अजय उर्फ प्रमोद, उसके भाई सुनील, राजकुमार और अनिल शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours