मुकदमा न लिखे जाने से नाराज पीड़ित परिवारों ने काटा हंगामा
गुरुवार देर रात हुई दो घरों में लूट की घटना से अंजान कोतवाली पुलिस
खागा : कोतवाली क्षेत्र के कटोघन गांव में गुरुवार की रात हुई दो घरों में मारपीट कर लूट की घटना में मुकदमा न लिखे जाने से नाराज पीड़ित परिवार तथा ग्रामीणों ने कोतवाली में हंगामा काटा। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है।
एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे कटोघन अहरीपर निवासिनी विधवा महिला सोमवती पत्नी स्व. शिवबली और श्रीकेशन ने घटना में मुकदमा नहीं लिखे जाने का आरोप लगाया। बताया कि बदमाशों द्वारा पिटाई और लूट के बाद पुलिस से न्याय की आस लगाए हैं। जबकि बदमाशों ने मारपीट के बाद तमंचे से फायर भी किया था। बावजूद पुलिस पूरी घटना को हजम करने में जुटी है। आरोप लगाते हुए कहा कि धोखे में रखकर दोनों पीड़ितों से घटना गलत बताने का वीडियो ग्राम प्रधान ने बनाया है। उक्त वीडियो चौकी इंचार्ज मझिलगांव को दे दिया है। वहीं चौकी इंचार्ज भी दबाव बना रहे हैं कि घटना को गलत बताते हुए बयान दे दो। नहीं तो आप लोगों को चोरी के झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भेज देंगे। भुक्तभोगी परिवारों की माने तो वह स्थानीय स्तर पर न्याय न मिलने की सूरत में वह उच्चाधिकारियों की चौखट पर जाएंगे। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जांचोपरांत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।।
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह फतेहपुर
+ There are no comments
Add yours