मिर्जापुर का रिश्वतखोर कानूनगो के करप्शन की रंगीन कहानी: एंटी करप्शन टीम ने किया पर्दाफाश
एक नया कहावत भी गढ़ा गया – “रिश्वत की गठरी, कानूनगो की पकड़ी, एंटी करप्शन की टीम ने सिखाई सबक की झाड़ी।”
आज के जमाने में “कोई रिश्वतखोरी से नहीं बचेगा” का संदेश हर गली-मोहल्ले में गूंज रहा है। आप भी सतर्क रहें और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं।
भ्रष्टाचार के रंगमंच पर राजस्व निरीक्षक इंद्रमणि तिवारी की रंगे हाथ गिरफ्तारी
कानूनगो इंद्रमणि तिवारी ने सरकारी दायित्व की इमानदारी से जिम्मेदारी संभालने की जगह घूसखोरी की कहानी के खलनायक साबित हो गए कानूनगो तिवारी जो रंगे हाथ पकड़े गए आरोपों के कटघरे में है
आमतौर पर सुस्त दफ्तरों और उदासीन फाइलों के बीच रहने वाले कानूनगो इंद्रमणि तिवारी का सोमवार का दिन बेहद हंगामेदार रहा। एंटी करप्शन टीम ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। इस घटना ने पूरे मड़िहान तहसील में हड़कंप मचा दिया।
गनेश पाल कि रिपोर्ट
+ There are no comments
Add yours