भारतीय किसान यूनियन हिन्द संगठन के युवा जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर राजपति तिवारी के नेतृत्व मे संगठन लंबित जन समस्याओं एवं ध्वस्तु विद्युत व्यवस्था नगरी विद्युत व्यवस्था मैं उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लंभुआ सुलतानपुर सुश्री गामिनी सिंगल जी को ज्ञापन देते हुए जन समस्याओं के निस्तारण की मांग की है पूर्व मे दिए ज्ञापन मे वर्ष 2023,2024,2025की अधिकांश जन समस्याये हैँ अभी भी लंबित पड़ी हुई हैं जबकि इसी के संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा 23/5 /2025 को सभी विभागों को सख्त निर्देश देते हुए एक सप्ताह के अंदर समस्याओं के निस्तारण का आदेश दिया गया था किंतु निरंकुश अधिकारियों द्वारा अभी तक भौतिक स्थल पर एक भी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया इसके संबंध में जिला प्रवक्ता सुल्तानपुर महेश मिश्रा में क्रमबद्ध प्रकरणों मे ग्राम सभा हाटा मे शमशान की भूमि पर एक अधिकारी के परिवार द्वारा अपनी जमीन में मंदिर बनाकर शमशान की भूमि मंदिर परिसर के अंदर बाउंड्री वॉल बनवा के कब्जा कर ली गई है और गेट लगाकर बंद कर दिया गया है
श्रीमान उप जिला अधिकारी महोदय को अवगत कराया साथ ही युवा जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर ने कहा की नगरी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी के कारण ध्वस्त हो चुकी है पांडेपुर उपकेंद्र से तहसील नगरी क्षेत्र के लिए अलग से फीडर बना था जिसमें नगरीय क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की जानी थी क्योंकि नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत दरों में अंतर होता है लेकिन अधिकारियों द्वारा लगातार कई ग्राम सभाओं को नगरी विद्युत फीडर से जोड़ा गया और अब नगरी विद्युत फीडर पर लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक ग्राम सभाएं हो चुकी है जिसके कारण आए दिन लाइन ब्रेकडाउन और जटिल विद्युत समस्या उत्पन्न हो चुकी है इसके संबंध में उच्च अधिकारियों से कई बार वार्ता की गई की नगरी क्षेत्र के विद्युत लाइन को अलग कर दिया जाए पूर्व की भांति वर्तमान में भी नागरिक क्षेत्र को और ग्रामीण क्षेत्र को अलग-अलग रखा जाए इसके संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से वार्ताकार मामले का उचित निराकरण कराया जाएगा साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत लाइन और लंभुआ विद्युत उपकेंद्र पर जल भराव की समस्या से आए दिन लम्भुआ विद्युत उपकेंद्र पर फीडरो का ब्लास्ट होना और प्रायः रात दिन विद्युत आपूर्ति न हो पाना जिसके कारण धान लगवाई और सिंचाई में व्यापक स्तर पर आधार आ रही है साथ कुछ ग्राम सभाओं के मोहल्ले जहां आज तक विद्युतीकरण नहीं हो पाया है वह लंबित जन समस्याओं के निस्तारण की मांग करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष अल्टीमेटम देते हुवे कहा समय रहते यदि मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो अब संगठन लखनऊ में व्यापक स्तर पर किसानों के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठेगा और जब तक समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता है तब तक प्रदर्शन धरना चलता रहेगा इस मौके पर मौजूद रहे जिला संगठन मंत्री सुल्तानपुर अशोक विश्वकर्मा जिला महासचिव सुल्तानपुर रामदयाल यादव जिला महासचिव सुल्तानपुर उमेश गुप्ता महिला तहसील अध्यक्ष हकीमुल निशा, मिडिया प्रभारी मोर्गन रजक,मो. इदु खान, देवता दिन यादव, नंदलाल चौरसिया, जमाल अहमद उर्फ गुड्डू, हसन अली, गुड्डू, मीरा भारती, बिना भारती, नंदनी चौरसिया, गीता देवी, कमलेश कुमारी, बिजेंदर चौरसिया, धर्मराज, आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे
रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours