योगी सरकार के 11 साल बेमिसाल अभियान पर बीजेपी का जोर,उपलब्धियों का किया गुणगान
सुल्तानपुर।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर दयालू के साथ आज जिला पंचायत सभागार में बीजेपी नेताओं ने 11 साल बेमिसाल अभियान को लेकर प्रेस वार्ता की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह,शहर विधायक विनोद सिंह, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल और जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी मौजूद रहे।मंत्री दयालू ने कहा कि योगी सरकार की उपलब्धियां देश के लिए गर्व की बात हैं।
जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे पुल हमारी तकनीकी क्षमता का उदाहरण है। जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है।बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों का ब्योरा भी साझा किया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विकास, सुरक्षा और सुशासन के तीन स्तंभों पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने नया इतिहास रचा है।
रिपोर्ट जिला संवाददाता. अनुराग शर्मा
+ There are no comments
Add yours