भारतीय जन कल्याण सेवा समिति की तरफ से वितरित हुए 300 कबल
रायबरेली बछरावां विकास के अंतर्गत छोटकवा खेड़ा गांव में भारतीय जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष देशराज यादव के द्वारा क्षेत्र की असहाय निर्धन गरीब महिला व पुरुषों को इस भीषण ठंड में कबल वितरण का हुआ आयोजन भारतीय जन कल्याण सेवा समिति ने किया पत्रकारों को सम्मानित
इस मौके पर औसान रावत संरक्षक, विजय कुमार, राम सुमेर, रामऔतार, अंकित कुमार जय सिंह श्रवण कुमार संतोष कुमार निर्मल कुमार अशोक कुमार सुरजपाल कन्हैयालाल सूरज राजेंद्र कुमार शंकर आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट असगर अली
+ There are no comments
Add yours