नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से सड़क की पटरियों पर जाम करके दुकान लगाने वाले पथ विक्रेताओं एवं सामान बढ़ा कर लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाया
गया जिसमें जाम लगने वाले प्रमुख मार्गो जैसे की गभाड़िया पुल से लेकर तहसील तक, कुड़वारनाका एवं घंटाघर होते हुए आगरा मिष्ठान भंडार तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई जिसमें सात लोगों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए कुल ₹6000 की वसूली की गई तथा पांच लोगों का सामान जब्त किया गया
सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वह अपने दुकान की सामग्री दुकान के अंदर ही रखकर बिक्री करें दुकान के सामने मार्ग की पटरियों पर किसी भी दशा में सामान रखकर जाम ना लगाएं तथा पथ विक्रेताओं को निर्देशित किया गया
कि वह वेंडिंग जोन में ही दुकान लगाएं अन्यथा जुर्माना व सामान जब्तिकरण के अतिरिक्त विधिक कार्रवाई भी की जाएगी
रिपोर्ट. जिला संवाददाता. अनुराग शर्मा
+ There are no comments
Add yours