चौहान गुट ने 144वें लावारिश शव का करवाया निःशुल्क दाह संस्कार
*लावारिस शवों के दाह संस्कार के नेक कार्य में आप भी मददगार बने -एसके सोनी यूपी मीडिया प्रभारी
रायबरेली। जनपद में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत 3 वर्षों से अधिक समय से जनपद में मिलने वाले लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है। जनपद रायबरेली में अब तक चौहान गुट ने 144 लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवा चुका है और साथ ही तेरहवीं संस्कार भी करवाया जाता है। बीते कुछ दिन पहले थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत जिला अस्पताल रायबरेली से एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 55 वर्ष दिनांक 19 दिसंबर को मिली, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, तब उस लावारिश लाश को लेकर संबंधित थाने की पुलिस ने उनके परिजनों की काफी खोजबीन के बाद जब परिजन नहीं मिले तो लावारिस शव को अंतिम संस्कार हेतु थाना कोतवाली नगर रायबरेली ने ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान से संपर्क किया।
इसके बाद आवश्यक कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद लावारिश शव को शहर के शहीद स्मारक मुंशीगंज स्थित बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार कांस्टेबल परवेज खां, पीएनओ:182469275 व महिला कांस्टेबल साधना पाल, पीएनो:162661402 थाना कोतवाली नगर रायबरेली की मौजूदगी में सम्मान के साथ करवाया गया। आपको बता दें कि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत 3 वर्षों से अधिक समय से जनपद में मिलने वाली लावारिस लाशों का निशुल्क रूप से अंतिम संस्कार करवाता है। लावारिश लाश पुरुष की हो या महिला की, हिंदू की हो या मुसलमान की उसको उसी के धर्म के हिसाब से अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है चौहान गुट। जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप भी लावारिस शवों के दाह संस्कार में आगे आएं और चौहान गुट टीम से संपर्क कर इस नेक काम में मदद करें। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ जिलाध्यक्ष मो. उमर, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, नीलेश आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राम मोहन
+ There are no comments
Add yours