छठव्रतियों ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन

Estimated read time 1 min read

जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे और अंतिम दिन आज छठव्रतियों ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन

रूधौली बस्ती

जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे और अंतिम दिन आज छठव्रतियों ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन किया।बड़ी संख्या में छठव्रती उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों पर पहुंचे और तालाबों और पोखरों के पानी में डुबकी लगाने के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. सभी ने अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.छठ घाटों पर अर्घ्य देने के लिए छठव्रतियों के लिए छठ पूजा समिति की ओर से दूध का वितरण किया गया. साथ ही भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य देकर घर लौट रहे छठव्रतियों के लिए शर्बत और पानी की व्यवस्था की गई।

आपको बता दें कि बिहार-उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में छठ पर्व का विशेष महत्व है. बिहार-उत्तर प्रदेश के लगभग हर घर में छठ पर्व पूरी आस्था और भक्ति के साथ मनाया जाता है. साथ ही छठ में शुद्धता का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है.नहाय-खाय के दूसरे दिन चावल और गुड़ से बने प्रसाद को भगवान को अर्पित करने के बाद छठ व्रती उस प्रसाद को ग्रहण करती हैं. जिसके बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है. पर्व के तीसरे दिन तालाबों, पोखरों और नदियों में खड़े होकर छठ व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद अपने घर लौटती हैं. पर्व के अंतिम दिन छठव्रती सुबह-सुबह छठ घाट पर पहुंचती हैं और उगते हुए भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य देने के बाद अपना 36 घंटे का निर्जला व्रत समाप्त करती हैं।


नगर पंचायत रुधौली के विंध्यवासिनी नगर वार्ड में स्थित मां सरघाट देवी मंदिर पर बने घाट पर छठ व्रती महिलाओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर विधिवत पूजा पाठ किया। इसके पहले विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी, बजरंग दल के मिलन प्रमुख सोनू चौहान, शुभम सोनी, गौ रक्षा इकाई के जिला प्रमुख स्नेह पांडे, हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी, समाजसेवी राजकुमार सोनी मैं व्रत रहने वाली महिलाओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया, प्रसाद वितरण किया इसके उपरांत बच्चों द्वारा मनमोहक झांकी प्रस्तुत कर लोगों का उत्साह वर्धन व छठ मैया की महिमा का वर्णन किया।
वहीं दूसरी तरफ रुधौली बाजार में स्थित छठ घाट पर दिलेश्वरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक, पूर्व विधायक व वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता स्वर्गीय अमर सिंह के सुपुत्र शांतनु सिंह मीत, महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक व गन्ना विकास समिति लिमिटेड बस्ती के अध्यक्ष प्रदीप सिंह पिंकू, आदि ने भी छठ व्रत रखने वाली महिलाओं व बच्चों को प्रसाद वितरण किया।

अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours