छत्तीसगढ सरकार से खेल रत्न आवार्ड दिलाकर रायबरेली जिले का रोशन किया नाम

Estimated read time 1 min read

छत्तीसगढ सरकार से खेल रत्न आवार्ड दिलाकर रायबरेली जिले का रोशन किया नाम

डलमऊ के अल्ताफ़ खान ने खेल रत्न आवार्ड दिलाकर अपने जिले का नाम किया रोशन ।

खेल रत्न आवार्ड से अल्ताफ़ खान को नवाज गया

डलमऊ रायबरेली :- रविवार को छस्तीसगढ़ स्थित कलेक्टर परिसर में आयोजित छसत्तीसगण सरकार खेल सम्मान समारोह 2024-25 में रायबरेली जिले के डलमऊ निवासी अल्ताफ़ खान पुत्र मुनव्वर खान को छस्तीसगढ़ सरकार की तरफ से ताइक्वांडो शिक्षक के रूप में खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया तथा कुछ राशि के रूप से पुरस्कृत किया गया है।

कार्यक्रम में छस्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री एवं कला संस्कृति मंत्री भी मौजूद रहे यह आवार्ड आइपीएस द्वारा ने पुरस्कृत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। वर्तमान में छस्तीसगढ़ सरकार की कार्यपालिका में कार्यरत होकर देश की सेवा कर रहे हैं। पुरस्कृत होने से खिलाड़ियों और उनके परिवार में खुशी का माहौल बन गया है।


जिले के बच्चों को देते हैं मुफ्त ताइक्वांडो ट्रेनिंग भी देते हैं अल्ताफ़ खान कार्यअवधि से अवकाश मिलने पर ये अपने गृह जिले रायबरेली के डलमऊ तहसील में गरीब बच्चों को मुफ्त ताइक्वांडो की ट्रेनिंग भी दिया करते हैं। इन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरु को दिया। इन्होंने कहा माता-पिता ने हमेशा यह कहकर समर्थन किया की जिस क्षेत्र में रूचि हो उसी में मेहनत करो। अल्ताफ़ का सपना हैं कि कॉमनवेल्थ में भारत को स्वर्ण पदक दिलाना है। इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूँ ।

रिपोर्ट-असगर अली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours