कांग्रेसियों ने विद्युत उपकेंद्र खीरों पहुंचकर उप खंड अधिकारी कार्यालय का किया घेराव।
खीरो(रायबरेली)विकास क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र खीरों में गुरुवार को लगभग एक सैकड़ा कांग्रेसियों ने विद्युत उपकेंद्र खीरों पहुंचकर उप खंड अधिकारी कार्यालय का घेराव किया । इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग और अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की । उपखंड अधिकारी कार्यालय खीरों का घेराव की जानकारी मिलते ही काफी संख्या मे पुलिस बल भी पहुंच गया । जहां उपखंड अधिकारी खीरों अनमोल डागौर से वार्ता कराने के बाद मामले को शांत कराया ।
प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि पार्टी के यूथ कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष नीरज मिश्रा बुधवार को कार्यालय आकर उपखंड अधिकारी अनमोल डागौर से मिले । लेकिन उन्होंने उनकी समस्या को नजरअंदाज कर दिया। उनकी समस्या को बिना सुने व समाधान किये वापस लौटा दिया । जिसकी सूचना पार्टी में देते हुए गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के ब्लाक प्रभारी जफरुल के नेतृत्व में ब्लाक अध्यक्ष प्रियंका रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ कॉग्रेस राघवेंद्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष यूथ कांग्रेस नीरज मिश्रा आदि के साथ समस्त न्याय पंचायत अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियो ने उपकेन्द्र खीरों पहुंचकर एसडीओ कार्यालय का घेराव किया । इस दौरान कांग्रेसियों ने उपखंड अधिकारी अनमोल डागौर से बातचीत की।
जिसमें उन्होंने भविष्य में जनहित के कार्यो को वरीयता देने की बात कही है । इस सबंध में उपखंड अधिकारी खीरों अनमोल डागौर ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप निराधार है जिस समय यह लोग शिकायत करने आये थे। उस समय संविदा कर्मियों के हड़ताल पर होने के कारण मैं अन्य कर्मचारियों के सहयोग से 33 केवी लाइन की पेट्रोलिंग का कार्य करा रहा था । मैंने कहा कि आज बड़ी फाल्ट है इसको ठीक हो जाने दो । छोटी समस्याओं के संबंध में अगले दिन वार्ता करके ठीक कराया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिजली समस्या को देखते हुए शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विद्युत उपकेन्द्र खीरों में कई दिनों से पुलिस बल लगाया गया है। पुलिस कर्मियों द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ लोगो द्वारा उपकेन्द्र का घेराव किया गया है । जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया । एसडीओ से वार्ता के बाद मामला शांत हो गया है।
रिपोर्ट – राममोहन
+ There are no comments
Add yours