कांस्टेबल के घर 15 लाख की चोरी, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

0 min read

कांस्टेबल के घर 15 लाख की चोरी, बगल के कमरे में सोता रहा परिवार, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मनोज की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है। खोजी कुत्ता घटनास्थल से बगल वाले प्लॉट से घूमता हुआ 300 मीटर दूर हाईवे तक गया। इसके बाद घूमकर लौट आया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे कि चोर हाईवे की तरफ भाग गए।
कानपुर में सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में सेन चौकी से महज पांच सौ मीटर दूर एसपी उन्नाव के चालक के घर चोरी हो गई। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोर तीन लाख नकदी और करीब 12 लाख के जेवर समेट ले गए। जिस कमरे में चोरी हुई, उसके ठीक बगल वाले कमरे में परिवार सोता रह गया।
कहा जा रहा कि कूलर चलने की वजह से उन्हें आहट ही नहीं हुई। मूलरूप से कानपुर देहात निवासी मनोज यादव पत्नी रेखा, दो बच्चों अहम, वैष्णव व साढू के बेटे आशुतोष के साथ पहाड़पुर श्रीनगर नई बस्ती में रहते हैं। मनोज कांस्टेबल हैं। वर्तमान में एसपी उन्नाव की गाड़ी चलाते हैं।


मनोज ने बताया कि बुधवार वह ड्यूटी पर थे। पत्नी ने फोन कर बताया कि देर रात खाना खाने के बाद वह दूसरी मंजिल पर बने कमरे में परिवार के साथ सोने चली गई, जबकि आशुतोष तीसरी मंजिल पर सो रहा था। बगल में खाली पड़े प्लाट की बाउंड्री व पिलर के सहारे चोर तीसरी मंजिल पर पहुंचे
बिखरा पड़ा था सारा सामान
जीने का दरवाजा खुला होने की वजह से दूसरी मंजिल पर आ गए। यहां रखी अलमारी से 3.25 लाख रुपये नकद व करीब 12 लाख के जेवर पार कर दिए। गुरुवार सुबह पत्नी की नींद खुली, तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जानकारी पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की।
ये समान हुआ चोरी
चोरों ने 3.25 लाख रुपये की नकदी के अलावा दो हार, पांच अंगूठी, पांच जोड़ी बाले, झुमकी पार कर दीं। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मनोज की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।
हाईवे तक पहुंचा खोजी कुत्ता
डॉग स्क्वॉयड की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। खोजी कुत्ता घटनास्थल से बगल वाले प्लॉट से घूमता हुआ 300 मीटर दूर हाईवे तक गया। इसके बाद घूमकर लौट आया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे कि चोर हाईवे की तरफ भाग गए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours