मोहर्रम पर्व पर सौहार्द एवं शांति व्यवस्था का जायजा लेने हेतु डीएम व एसपी ने किया क्षेत्र भ्रमण
सुलतानपुर। मोहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कुमार हर्ष एवं पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने रविवार को जनपद में भ्रमण कर विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान डीएम-एसपी ने थाना दोस्तपुर,थाना कादीपुर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में चल रहे ताजिया जुलूसों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी में सतर्कता बरतने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव हेतु तैयार रहने के निर्देश दिए गए। दोनों अधिकारियों ने जनपदवासियों से मोहर्रम को शांति,भाईचारे और कानून व्यवस्था का पालन करते हुए मनाने की अपील की।
रिपोर्ट. जिला. संवाददाता. अनुराग शर्मा
+ There are no comments
Add yours