दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार को लगी आग

Estimated read time 1 min read

अलग-अलग जगह पर हुई आगजनी

खीरों, रायबरेली। खीरों क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में मंगलवार को आगजनी की घटनाएं हुई। पहली घटना में ठकुराइनखेड़ा में चूल्हे की चिंगारी से एक किसान की झोपड़ी में आग लगने से उसकी गृहस्थी जलकर राख हो गई।

 

दूसरी घटना में भीतरगांव निवासी एक किसान के खेत में हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से दो किसानों की लगभग दो बीघे फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने काफी मेहनत कर आग बुझाई।


पहली घटना में ठकुराइनखेड़ा निवासी बीरेंद्र लोधी की पत्नी मंगलवार को सुबह लगभग दस बजे छप्पर के नीचे चूल्हे में खाना बना रही थी। तभी अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक ग्रामीण पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करते तब तक उसका अनाज कपड़े आदि गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी मेहनत कर आग बुझाई और आसपास के घरों में आग फैलने से बचा लिया।


दूसरी घटना में भीतरगांव निवासी कल्लू यादव ने अपने ही गांव के राधेश्याम और सर्वेश के खेत बटाई ले रखे हैं। मंगलवार की शाम लगभग छः बजे अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर उनके खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में गिर गया। जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई। जब तक ग्रामीण पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करते तब तक लगभग दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। समाचार लिखे जाने तक दोनों घटनाओं में राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी नुकसान का जायजा लेने नहीं पहुंचा था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours