विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए डॉक्टर, केजीएमयू व पीजीआई में सेवाएं प्रभावित
कोलकाता में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले को लेकर लखनऊ में डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। मेडिकल कॉलेज सहित कई अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दिया। इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अस्पतालों में मरीजों के पर्चे बनने में भी मुश्किल हुई
कोलकाता में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की दुष्कर्म व हत्या के मामले में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में केजीएमयू और पीजीआई के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। लोहिया में प्रदर्शनकारी लोगों डॉक्टरों ने ओपीडी बंद करवा दिया।
डॉक्टरों के प्रदर्शन के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान मरीज और उनके परिजन परेशान नजर आए। वहीं, पर्चे न बनने से बलरामपुर अस्पताल में भी काउंटरों पर भीड़ लगी रही। यही हाल लोहिया अस्पताल का रहा। यहां पर भी डॉक्टरों के प्रदर्शन के कारण ओपीडी बंद रहा।
+ There are no comments
Add yours