इंडियामार्का में पानी के विवाद को लेकर दबंग पड़ोसियों ने सास बहू को घर में घुसकर जमकर पीटा
उन्नाव के बिहार थाने में शिकायती पत्र देने के बावजूद न मेडिकल न कार्यवाही
उन्नाव। घरेलू आपसी विवाद हो या दबंग पड़ोसियों के ताडव अक्सर चर्चा में बने रहते है। ज्यादातर ऐसे मामलो में पुलिस की हीला हवाली के चलते आपसी घरेलू विवाद बड़े विवाद बनने के साथ दबंग पड़ोसियों के हौसले बुलंद हो जाते है।
एक ऐसे ही मामले में पानी भरने के विवाद को लेकर आधा दर्जन भर दबंग पड़ोसियों ने कल कल देर शाम घर में घुसकर सास बहू को जमकर पीटा। बताया जाता है कि आशिया पत्नी साकिर हुसैन का पति बाहर नौकरी करता है। घर में सिर्फ महिलाएं रहती है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिहार क्षेत्र के सहिला पोस्ट बिहार में दबंग पड़ोसियों ने एक घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया। घटना शाम 7 बजे लगभग की बताई जा रही है, जब घर के बाहर लगे इंडिया मार्का में पानी भरने को लेकर विवाद हुआ, घर में पुरुष के न होने पर पड़ोस के पप्पू पुत्र सकूर, उनके दो बेटे दिप्पू, उस्मान ने घर की बाहर की दीवारे लांघकर आशिया व उसकी सास छेद्दन को बेरहमी से पीटा, मारपीट में शरीर में पहने जेवरात भी गायब हो गए। दबंगो का इतने में पेट नहीं भरा तो घर की कुंडी अंदर से खोलकर महिलाओं को भी बुला लिया जिसमें महिलाओं ने दो पीड़िताओं को जमकर पीटा। पीड़ित दोनों महिलाओ उन्नाव के बिहार थाने में शिकायती पत्र दिया है। लेकिन पुलिस ने न मेडिकल करवाया ना ही अभी तक कोई कार्यवाही की है।
आशिया के गले पीठ, आंख और मुंह पर चोट व नाखूनों के लगे निशान यह बया कर रहे हैं कि दबंगों ने ऐसा प्रहार किया है जिसमें हाथ पैर सर नहीं फूटे।
क्या कहते है थानाध्यक्ष बिहार
इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने आज बताया कि जानकारी नहीं है अभी शिकायती पत्र को मंगवा कर कार्यवाही का आश्वासन। दिया है।
अब देखना यह है कि बिहार पुलिस मामले में क्या कार्यवाही करती है तो समय तय करेगा।
+ There are no comments
Add yours