प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने छत के हुक से दुपट्टे के सहारे लगाई फांसी

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने छत के हुक से दुपट्टे के सहारे लगाई फांसी।

 

खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव बरौंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते गुरुवार की देर रात को अपने घर में छत के हुक से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । शुक्रवार को सुबह मृतक की मां की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन परिजन आरोपी युवती के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बरौंडी निवासिनी मृतक की मां फूलमती ने बताया कि मेरा पति शिवमोहन और छोटा बेटा मृतक पवन कुमार (20)दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मेरे दो बड़े बेटे अनुज कुमार और पंकज कुमार लोधियाना में प्राइवेट नौकरी करते हैं । बड़ी बहू आरती अपने मायके गई थी। मैं अपनी सास जनाका देवी के साथ घर पर रहती हूं। मेरे बेटे पवन कुमार का गांव की ही एक युवती के साथ बीते लगभग दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पवन कुमार की प्रेमिका की बड़ी बहन की गुरुवार को शादी थी। उसकी प्रेमिका ने अपनी बहन की शादी में सम्मिलित होने के लिए पवन कुमार को बुलाया था। वह मंगलवार को दिल्ली से घर आया था।गुरुवार को पवन कुमार अपनी प्रेमिका की बहन की शादी में गांव में सम्मिलित था।

म्रतक का फाइल फोटो

इसी दौरान पवन कुमार और उसकी प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। रात लगभग दो बजे पवन कुमार अपने घर आया और उसने मोबाइल पर गाने चालूकर पेन से अपने हांथ में प्रेमिका के नाम के साथ लिखा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। इसके बाद उसने कमरे की छत के हुक से दुपट्टे के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को सुबह लगभग छः बजे मां फूलमती समर्सीबल चलाने के लिए कमरे में जाने लगी। दरवाजा अंदर से बंद देखकर खिड़की से देखा तो पवन कुमार का शव फंदे से लटक रहा था। उसकी चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजनो ने आरोपी युवती के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए शव उठाने से मना कर दिया। पुलिस के आश्वासन पर परिजन सहमत हुए तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के मोबाइल कब्जे में लिए गए हैं। मृतक की मां की तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- राम मोहन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours