बछरांवा में पूरी शानो शौकत और अकीदत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी

Estimated read time 1 min read

बछरांवा में पूरी शानो शौकत और अकीदत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी

रायबरेली के बछरांवा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी शान शौकत के साथ जामा मस्जिद बछरावां से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस अपने पुराने रास्तों से होते हुए हजरत हाफिज अब्दुल रहमान शाह रहमतुल्ला अलेैह (हाफिज रौनी) सैय्यद शाह बाबा मखदूम शाह बाबा की दरगाह तक जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया जुलूस का कई स्थानों पर मुस्लिम समाज द्वारा मिठाई फलों को वितरण किया गया थुलेंडी निवासी गोलू रायनी ने बताया कि हमारे लिए अल्लाह पाक की जानिब से सबसे बड़ी नेमत जो सरकारें मोहम्मद अलैह सलाम की जाते मुबारका है जो इसी तारीख में तशरीफ़ लाए इसलिए उनके आमद के मौके पर उस तारीख को दुहराते हुए हम लोग खुशी का इजहार करते है

हजरत पैगम्बर साहब के दुनिया मे तशरीफ़ लाने से दुनिया मे इंकलाब आया और जहां अरब में में एक दूसरे से लड़ने झगड़ने से कत्लेआम का माहौल था उन तमाम फ़ितनों को अपने दूर किया लोगों आप ईमान के रास्ते पर लाए दुनिया में एक अच्छा माहौल बना आज पूरी दुनिया मे पैगंबर साहब पैदाइश के मौके पर ये खुशी का माहौल मनाया जाता है पैंगबर साहब ने फरमाया माँ के कदमो के नीचे जन्नत है आपके आने से बेवाओं को सम्मान मिला औरतों को सम्मान मिला, पैगम्बर ए इस्लाम का फरमान है कि अपने वतन से मोहब्बत करना ईमान की पहचान है इस्लाम का असली मिशन अमन व भाईचारा हक इंसानियत है ईमान के रास्ते पर चलने के बारे बताया ।


इस मौके पर चैयरमैन शिवेंद्र सिंह रामजी, निजामुद्दीन मंसूरी राजू रायनी पूर्व प्रधान थुलेंडी, सहाबुद्दीन, युवा समाजसेवी गोलू रायनी, शकील मंसूरी, रेहान अंसारी तुफैल मंसूरी, अर्सलान, कैफ, भैयन हुसैन ,अदनान, इमरान मंसूरी, शकील कुरेशी, तुषार मंसूरी,राजू मंसूरी,नदीम रायनी, ज़ैद हाश्मी, रेसू, ननकऊ, अट्टू, अजीम रायनी, केडी अशरफी, मेराज,शमीम कुरेशी, मुन्ना, मिहाज,मोहम्मद इमरान,अजीम मंसूरी जाबिर, आसिफ मंसूरी, सहित हजारों की तादाद में लोग जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल रहे ।

रिपोर्ट- असगर अली

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours