जनपद सुलतानपुर
सराहनीय कार्य परिवार परामर्श महिला सहायता केन्द्र द्वारा कराई गई जोड़ो की विदाई
परिवार परामर्श महिला सहायता केंद्र द्वारा एक जोड़े की विदाई-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी महोदय सीमा सरोज महिला मुख्य आरक्षी रोशन जहां महिला आरक्षी रेनू यादव महिला आरक्षी सीमा शर्मा महिला आरक्षी रूपा देवी वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे सदस्य के अथक प्रयासों से विवादित चल रहे मामले को सुलझा कर पत्नी निवासी महुली थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को समझा-बुझाकर उनके पति के साथ विदाई कराई गई
यह मामला काफी दिनों से विवादित चल रहा था किंतु आज सारे गिले शिकवे एवं मतभेदों को भूलाकर अपनी पत्नी को अपने घर लेकर गया ।
रिपोर्ट- ज़ाहिद हुसैन रिज़वी
+ There are no comments
Add yours