किसानों ने अपनी मांग को लेकर किया ब्लॉक खीरों में धरना प्रदर्शन
खीरों, रायबरेली। विकास क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय के परिसर में शनिवार को किसानों की लम्बित मांगों को लेकर किसान यूनियन की एक जिला स्तरीय किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। तहसीलदार ने किसान नेताओं के बीच में बैठकर उनकी समस्याओं को सुना और उनका शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। शनिवार की शाम को किसानों ने अपनी पंचायत स्थगित कर दी।
शनिवार को ब्लाक मुख्यालय खीरों के परिसर में किसान यूनियन द्वारा आयोजित किसान पंचायत में किसानों ने क्षेत्र में बंदरों के आतंक, बिजली की समस्या, बिलिंग की समस्या, नहरों में पानी और खाद आदि समस्याओं का मुद्दा उठाया गया।
इस दौरान किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सर्वेश वर्मा ने कहा कि विगत नौ नवम्बर से किसानों की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 9 नवंबर से लगातार 34 दिनों तक ब्लाक मुख्यालय के परिसर में किसान पंचायत चली थी। तहसीलदार के आश्वासन पर एक सप्ताह के लिए पंचायत स्थगित कर दी गई थी। कुछ समस्याओं का निस्तारण किया गया। लेकिन अब भी यूरिया की उपलब्धता, नहरों में पानी, बिजली की समस्या, बिलिंग की समस्या बनी हुई है। किसान नेताओं ने एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जिसमें दुर्गाप्रसाद को बिजली कनेक्शन दिलाने, मानकुमारी की पानी की पाइप डालने, कुम्हारनखेड़ा मजरे मदनापुर निवासी कमला देवी और शिवकुमारी के मकान निर्माण को क्षेत्रीय लेखपाल महेश तिवारी द्वारा रोकने की उच्च स्तरीय जांच और दंडात्मक कार्यवाही के साथ ही शारदा सहायक पुरवा ब्रांच की एक पटरी पर पक्की सड़क का निर्माण करने की मांग की गई। तहसीलदार शम्भूशरण पाण्डेय ने किसानों के बीच में बैठकर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। तहसीलदार शम्भूशरण पाण्डेय ने बताया कि किसानों के ज्ञापन को एसडीएम लालगंज को सौंपकर उन्हें किसानों की मांगों से अवगत करा दिया जाएगा और शीघ्र ही उनके निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।
रिपोर्ट – राम मोहन
+ There are no comments
Add yours