पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के हेड कांस्टेबल को ट्रक ने रौंदा

1 min read

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के हेड कांस्टेबल को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही हो गई मौत
हेड कॉन्स्टेबल सुजीत कुमार झा बुधवार सुबह कुछ घरेलू सामान लेने के लिए निकले थे तभी हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के हेड कांस्टेबल को लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में उसे साथी पुलिसकर्मी राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने शव को सुरक्षित रखवाया है। वहीं, पीटीएस अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दे दी है।


कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अमहट में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुजीत कुमार झा (52) चंदौली जिले के बबुरी थाना अंतर्गत भटवली गांव के मूल निवासी थे। वे 16 नवंबर 2023 को पीटीएस में तैनात हुए थे। बुधवार सुबह वे कुछ घरेलू सामान लेने के लिए जैसे ही सेंटर से निकले हाईवे पर पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। बड़ी संख्या में पीटीएस स्टाफ ने वहां पहुंचकर उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर, लंभुआ और कोतवाली देहात पुलिस ने ट्रक को लंभुआ के करीब पकड़ लिया जिसे बंधुआ कला थाने की पुलिस ले गई। इस घटना से मृत हेड कांस्टेबल के परिवार में मातम छा गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours