तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, चाचा-भतीजे की मौत और दो अन्य गंभीर घायल
जीटी रोड रावतपुर में ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है।
कानपुर में जीटी रोड रावतपुर में बुधवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी बैठा रहे ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऑटो में बैठा युवक और चालक भी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को हैलट में भर्ती कराया है। स्वरूपनगर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लालबंगला हजेंदरनगर निवासी राजू चौधरी (38) सऊदी अरब के दोहा कतर में प्राइवेट नौकरी करता था।
वह मंगलवार को बीघापुर निवासी फोटोग्राफर चाचा कमलेश कुमार (40) के साथ बरेली मनौवा स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने गया था। वहां से आने के बाद दोनों रात ढाई बजे रावतपुर बस अड्डे पर बस से उतरे। बाद में घर जाने के लिए जीटी रोड पर एक ऑटो से चालक से बातचीत की।
इसके बाद ऑटो में बाईं तरफ सवारी बैठी होने के चलते दोनों दाईं ओर से ऑटो में चढ़ने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में भतीजा राजू चौधरी और चाचा कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऑटो में सवार बर्रा निवासी अवनीश शुक्ला और चालक की रीढ़ की हड्डी टूट गई। दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा।
वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग निकला। पुलिस की सूचना पर कमलेश का शव परिजन बीघापुर ले गए, जबकि राजू के शव का सिद्धनाथ घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। स्वरूपनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कैमरे खंगालकर आरोपी चालक की पहचान की जा रही है।
बड़े भाई अर्जुन ने बताया कि राजू तीन महीने पहले छुट्टी पर घर आया था। अगले माह उसे दोहा लौटना था। परिवार में पत्नी अंजना, मां फूलमती और बेटे प्रांजल है। वहीं, कमलेश फोटोग्राफी करके परिवार को पाल रहा था। उनकी पत्नी आशा और बच्चे पंक्षी और शुभ सदमे में हैं।
+ There are no comments
Add yours